Hanuman jayanti wishes in hindi 

Hanuman jayanti wishes in hindi: भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार भगवान हनुमान का जन्म चैत्र मास की उदया तिथि पूर्णिमा पर हुआ था।

हमारे देश में में हनुमान जयंती का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। हनुमान जयंती जैसे खास दिन पर मंदिरों में भक्तों का भारी जमावड़ा लगता है।

इस दिन लोग श्रद्धाभाव से भगवान हनुमान की पूजा करते हैं। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान हनुमान के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भी पूजा करना लाभदायक है।

जो भक्त इस दिन भगवान श्री राम की पूजा करता है उस पर बजरंगबली की कृपा हमेशा रहती है।

इस पवित्र त्यौहार के मौके पर कई लोग एक दूसरे को मैसेज के जरिए से हनुमान जयंती यानी हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देते हैं।

ऐसे में अगर आप भी आपनों को मैसेज के माध्यम से हनुमान जयंती/जन्मोत्सवकी बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं। आइए देखते हैं।

Hanuman jayanti wishes in hindi

“अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल काट दो मेरे घोर दुखों का जाल, तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन करूं मैं आपको दिन रात वन्दन, हनुमान जयंती की शुभकामना !”


“आइए हम बजरंगबली को प्रणाम करें और हाथ जोड़कर और उनका स्मरण करके उन्हें अपनी प्रार्थना अर्पित करें…। आइए हम हनुमान चालीसा का जाप करें और अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए उनका आशीर्वाद लें… आपको और आपके प्रियजनों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं… बोलो बजरंगबली की जय!”


“आप पर हमेशा जीवन में आगे बढ़ने के कई और मौके आएं। आपको हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।”


संकट जो दूर करे वो हनुमान है, जिससे रूठे ये सारा संसार है

बजरंगी करते उससे प्यार है, अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल,

काट दो मेरे घोर दुखों का जाल, तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन,

करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!


मनोजनम मारुततुल्य वेगम| जितेंद्रीयम बुध्दिमताम वरीष्टम|

वातात्मजम वानरयुध्दमुख्यम| श्रीरामदुतम शरन म प्रपद्ये|

मंगलको जनमे मंगलही करते मंगलमयी भगवान| जय हनुमान… जय जय हनुमान… केसरीनंदन, जय जय हनुमान.


“आइए हम हनुमान जयंती के इस शुभ अवसर पर पवन पुत्र हनुमान से प्रार्थना करें और अपने जीवन में सफल होने के लिए उनका आशीर्वाद लें। आपको हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हनुमान!”


“आप बजरंग बली का आशीर्वाद प्राप्त करें और हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दें… आप जो कुछ भी करते हैं उसमें हमेशा सफल रहें।”


करो कृपा मुझ पर हे हनुमान, जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,

जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


बजरंग जिनका नाम है, सत्संग जिनका काम है,

ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है! Happy Hanuman Jayanti !


. भूत पिशाच निकट नहीं आवे ,महावीर जब नाम सुनावे

नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा

हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !

( हनुमान जयन्ती मैसेज (Hanuman Jayanti Message & Images in Hindi) )


“आपके कर्म शुद्ध और निस्वार्थ हों। आप हमेशा अपने परिवार के लिए शक्ति के प्रतीक बने रहें। हैप्पी हनुमान जयंती।”


“आपको अपने सभी सपनों को पूरा करने के लिए पवनपुत्र जैसे समर्पण का आशीर्वाद मिले…। आप उनकी तरह सभी चुनौतियों का सामना करें और जीवन में हमेशा सफल रहें… हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर आपको शुभकामनाएं… जय बजरंग बली !! ”


मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे , राम-सीता को लगते सबसे प्यारे, हैप्पी हनुमान जयंती


विनती मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन निरंजन
करूं मैं आपको वन्दन. Happy Hanuman Jayanti 


पहनें लाल लंगोटा, हाथ में है सोटा, दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश, Happy Hanuman Jayanti 


बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है

राम जी के चरणों में ध्यान होता है, इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


संकट तें हनुमान छुड़ावै।  मन क्रम बचन ध्यान जो लावै।। 
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

( हनुमान जयन्ती स्टेटस (Hanuman Jayanti Whatsapp Status in Hindi) )


“आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं। आपका दिन अच्छा रहे।”


“आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का। लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का, सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।”


हाथ जोड़कर करू विनती प्रभु राखियो मेरी लाज, इस डोर को यु ही बांधे रखना मेरे वीर बजरंगी महावीर

“जय हनुमान – जय श्रीराम”, हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई


जिनके मन में है श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम,

जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे  हनुमान। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!


लाल देह लाली लसे,अरु धरि लाल लंगूर, व्रज देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर,

आप सभी को हनुमान जंयती की शुभकामनाएं। hanuman jayanti ki hardik shubhkamnaye.


सत्य और प्रेम की शपथ, खाने वाले बहुत हैं,

लेकिन प्यार और भक्ति में सीना फाड़ने, वाले सिर्फ भक्त हनुमान थे,

हनुमान जयंती की बधाई।


“इस हनुमान जयंती पर आपको भगवान हनुमान की शक्ति, साहस और बुद्धि प्रदान हों।”


“इस हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान आपको सभी बुराइयों से बचाएं और सफलता और खुशी प्रदान करें।”


हनुमान जयन्ती की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश (Hanuman Jayanti ki Hardik Shubhkamnaye)

“इस हनुमान जयंती पर, भगवान हनुमान आपको धार्मिकता के मार्ग पर मार्गदर्शन करें और आपके सभी प्रयासों में सफलता और खुशी का आशीर्वाद दें।”


पहने लाल लंगोटा हाथ में है घोटा

दुश्मन का करते हैं नाश भक्तों को नहीं करते निराश !

Happy Hanuman Jayanti !


 हनुमान है नाम वैभवशाली, हनुमान करे बेड़ा पार,

जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन उसके एक समान

हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !


हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे

मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !


फाड़ सीना, हृदय में राम दिखलाया,

यूं ही नहीं बजरंगी, हनुमान कहलाया।

Happy Hanuman Jayanti !


हनुमान जयन्ती विशेज (Hanuman Jayanti Wishes in Hindi)

. लाल रंग है तन में, श्रीराम बसे उनके मन में,

प्रेम गीत गए जो राम नाम का, जो झुके राम के चरण में,

वो हनुमान है मेरे मन में ! हनुमान जयंती की शुभकामना !


“जय सिया राम! जय बजरंगबली! भगवान हनुमान आपको शांति, खुशी और शक्ति प्रदान करें। हैप्पी हनुमान जयंती।”


“जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपीश टिहू लोक उजागर राम दूत अतुलित बाल धमा अंजनी पुत्रा पवन सूट नामा। जय श्री राम जय श्री हनुमान हनुमान जयंती की शुभकामना !”


“जाके बल से गिरिवर कांपे, रोग दोष जाके निकट न झांके। अंजनी पवन पुत्र महाबलदायी, संतान के प्रभु सदा सहाई।”


“जिनके मन में है श्रीराम जिनके तन में हैं श्री राम, जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे मेरे हनुमान, जय श्रीराम जय हनुमान! हनुमान जयंती की शुभकामनाएं !”


Hanuman jayanti wishes in hindi 

“जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम। जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे मेरे हनुमान। जय श्री राम… जय हनुमान”


जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीश टिहू लोक उजागर

राम दूत अतुलित बाल धमा, अंजनी पुत्रा पवन सूट नामा

जय श्री राम जय श्री हनुमान, हनुमान जयंती की शुभकामना !

हनुमान जयन्ती स्टेटस (Hanuman Jayanti Whatsapp Status in Hindi)


“जिनको श्रीराम का वरदान है, गदा धारी जिनकी शान है, बजरंगी जिनकी पहचान है, संकट मोचन वो हनुमान है। हनुमान जयंती की शुभकामना आपको !”


“जिन्हें राम जी का वरदान है जिनकी शान है गदा धारी जिनकी बजरंगी पहचान है संकट मोचन वो हनुमान हैं।”


पहने लाल लंगोटा

हाथ में है घोटा

दुश्मन का करते हैं नाश

भक्तों को नहीं करते निराश !

Happy Hanuman Jayanti !


“जीवन की हर चुनौती पर विजय प्राप्त करने और आप जो करते हैं उसमें हमेशा सफल होने के लिए आप पर हमेशा भगवान हनुमान का आशीर्वाद बना रहे… हैप्पी हनुमान जयंती।”


 हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे

मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !

हनुमान जयन्ती की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश (Hanuman Jayanti ki Hardik Shubhkamnaye)


“पहने लाल लंगोटा हाथ में है घोटा दुश्मन का करते हैं नाश भक्तों को नहीं करते निराश !”


हनुमान जयंती 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रेम प्रतिताही कापी भजे,
सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ,
सिघ करे हनुमान.
जय श्री हनुमान जय श्री राम
हनुमान जयंती 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं


“फाड़ सीना, हृदय में राम दिखलाया, यूं ही नहीं बजरंगी, हनुमान कहलाया।”


Hanuman Jayanti 2022 Wishes
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे

हैप्पी हनुमान जयंती


“बजरंग जिनका नाम है, सत्संग जिनका काम है, ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है!”


lata kumar
lata kumar
Articles: 24
error: Content is protected !!